पास के बावजूद एयरपोर्ट पर नहीं जाने देना दुर्भाग्यपूर्ण : महापौर

जिला प्रशासन द्वारा पीएम के कार्यक्रम के लिए पास निर्गत करने के बावजूद पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया गया.

By MD. TAZIM | September 15, 2025 9:43 PM

पूर्णिया. जिला प्रशासन द्वारा पीएम के कार्यक्रम के लिए पास निर्गत करने के बावजूद पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया गया. चूनापुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को भी जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया था. सोमवार को महापौर तय समय पर चूनापुर एयरपोर्ट पहुंचीं, लेकिन गेट पर ही उन्हें सुरक्षा बलों ने रोक दिया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किए जाने के बावजूद मुझे एयरपोर्ट पर नहीं जाने देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर निगम की महापौर होने के नाते मेरा हक बनता है कि मैं माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत करूं, लेकिन मुझे मेरे प्रोटोकॉल के अनुसार मिले अधिकार से जानबूझ कर वंचित किया गया. सत्ताधारी दल के नेता ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस तरह की ओछी राजनीति की है, जोकि नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पूर्णिया की महापौर का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे नगर निगम परिवार की जनता का अपमान है. पूर्णिया की जनता सब देख रही है और समय आने पर अपना फैसला भी देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है