स्नातक में नामांकन का आज आखिरी दिन

विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूजी 2025-29 में नामांकन के लिए तिथि एक दिन विस्तारित की गयी है.

By Abhishek Bhaskar | October 13, 2025 6:42 PM

पूर्णिया. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूजी 2025-29 में नामांकन के लिए तिथि एक दिन विस्तारित की गयी है. अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर अब 14 अक्तूबर तक नामांकन लिया जायेगा. सभी अंगीभूत और संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. निर्धारित शुल्क ही लेने कहा गया है. एससीएसटी व महिला कोटि का नामांकन नि:शुल्क है. छात्र-छात्राओं के सभी प्रमाणपत्रों की गहन जांच के बाद ही नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है