छात्र राजद ने की कॉलेज शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | December 30, 2025 6:28 PM

पूर्णिया. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने एक कॉलेज शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है . इसमें एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि की ओर से कराये गये छात्र संवाद कार्यक्रम के दौरान उक्त शिक्षक पर लगे आरोपों पर विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. इस पूरे मामले को लेकर विवि प्रशासन को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए उक्त शिक्षक को तत्काल निलंबित करने तथा स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की मांग की है. छात्र राजद ने चेतावनी दी कि यदि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है