राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की होगी समीक्षा, अच्छा काम करनेवाले होंगे पुरस्कृत : डीएम
अच्छा काम करनेवाले होंगे पुरस्कृत : डीएम
पूर्णिया. अब दाखिल खारिज एवं राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा हल्कावार राजस्व कर्मचारियों के साथ की जाएगी. साथ ही जिला स्तर पर सभी कर्मचारियों की रैंकिंग तय की जायेगी. दाखिल खारिज एवं राजस्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कर्मचारी पुरस्कृत किये जायेंगे. यह निर्देश जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में दिया. उन्होंने दाखिल खारिज एवं राजस्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कर्मचारियों की सूची तैयार करने का जिम्मा अपर समाहर्ता को दिया है. उन्होंने कहा है कि दाखिल खारिज में डेटा के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही जिस राजस्व कर्मचारी की दाखिल खारिज में प्रगति असंतोषजनक पाया गया तो संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. दाखिल खारिज एवं राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा 35 दिन, 75 दिन से लंबित आवेदनों की अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.
बेवजह आवेदन अस्वीकृत करने पर होगी कार्रवाई
जिला पदाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज के आवेदन की समीक्षा करने तथा बिना वाजिब कारण के बाद भी यदि दाखिल खारिज आवेदन को अस्वीकृत किया गया है तो संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि राजस्व संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है. सभी दाखिल खारिज आवेदनों को समयबद्ध और नियमानुसार निस्पादित करने हेतु सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों का हल्कावार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया.मामले के निष्पादन के लिए लगायें विशेष शिविर
समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज एवं राजस्व के लंबित मामलों का निष्पादन अंचलवार हल्कावार के तहत विशेष कैम्प का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने दाखिल खारिज के लिए प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार त्वरित गति से निष्पादन कर संबंधित लोगों के परेशानियों को समयबद्ध तरीके से हल करने का निर्देश दिया. फोटो- 16 पूर्णिया 23- डीएम का फाइल फोटोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है