मृतक के आश्रित को मिला दो लाख रुपये का चेक
कसबा
कसबा (पूर्णिया). शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की कसबा शाखा में मुख्य प्रबंधक प्रतिम कुमार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका राधा देवी के आश्रित उनके पति उद्यानंद मंडल को दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया. मृतक राधा देवी का निधन कुछ दिनों पहले बीमारी के कारण हो गया था. मुख्य प्रबंधक प्रतिम कुमार ने बताया कि 11 मई 2025 को राधा देवी ने भारतीय स्टेट बैंक की कसबा शाखा में 436 रुपये भुगतान कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था. उसके सात महीनों के बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने मुआवजा राशि के लिए बैंक से संपर्क किया. उप प्रबंधक छोटे लाल गुप्ता बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष के सभी खाताधारियों के लिए है. उन्होंने आम खाताधारियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है. इस मौके पर बैंककर्मी ममता पंकज, स्वीटी सरोज, आशुतोष कुमार, सुफियान आलम, गौतम कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
