शिक्षकों का लंबित पड़ा है जून माह का वेतन

विशिष्ट शिक्षक एकता मंच

By AKHILESH CHANDRA | July 11, 2025 6:56 PM

पूर्णिया. विशिष्ट शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले के करीब 15 हजार से ऊपर शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों में विशिष्ट शिक्षक, नियोजित शिक्षक, नियमित शिक्षक ,बीपीएससी शिक्षक आते हैं जिनका जून माह का वेतन भुगतान अभी तक नहीहुआ है. जिससे शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के तबादले के बाद अब तक इस पद का प्रभार किसी को नही मिलने के कारण वेतन लंबित है. इसके अलावा शिक्षकों का अन्य काम भी बाधित हैं. संयोजक श्री भदौरिया ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का प्रभार जल्द सौंपेजाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है