स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बायसी

By Abhishek Bhaskar | November 9, 2025 6:40 PM

बायसी. प्रखंड के गांगर पंचायत के गंधर्व पूर्व टोला बासडोल मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता को लेकर एक रैली निकाली. यह रैली उत्तर,दक्षिण मध्य टोला बासडोल, एवं पूरे मुहल्ले होते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई. इस रैली में भाग ले रहे बच्चों ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया. जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं से निवेदन किया कि सारे कार्य को भूल कर वे 11 नवंबर को मतदान जरूर करें , ताकि प्रजातंत्र की नींव मजबूत हो सके. बच्चों ने मतदान हमारा अधिकार है, लोकतंत्र की शान है , जैसे नारे भी लगाए. बच्चों ने मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में भी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है