रग्बी फुटबॉल चैम्पियनशिप में पूर्णिया के शुभम बने तकनीकी अधिकारी
पूर्णिया
पूर्णिया. राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैम्पियनशिप में पूर्णिया के लाल शुभम आनंद तकनीकी अधिकारी बनाए गये हैं. इसे जिले के लिए यह गर्व का विषय माना जा रहा है. यह प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर 2025 तक जमुई के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी. इस चैम्पियनशिप में राज्य के 9 प्रमंडलों की 27 टीमें भाग ले रही हैं. श्री आनंद मूल रूप से जिले के बनमनखी हरिमुड़ी के निवासी कमलेश्वरी उरांव के पुत्र हैं. वर्तमान में वे शहर के झील टोला में रह रहे हैं. शुभम आनंद का चयन रग्बी खेल के प्रति उनके गहन ज्ञान, अनुशासन और निरंतर समर्पण का प्रमाण है.इससे तकनीकी पदाधिकारी के रूप में वे निष्पक्ष खेल भावना को बनाए रखने, खेल की अखंडता सुनिश्चित करने तथा खिलाड़ियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ज्ञात हो कि शुभम आनंद को एशिया रग्बी फुटबॉल अंडर-20 सेवेन्स अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी सेवाएं देने का अनुभव प्राप्त है, जो उनके तकनीकी कौशल और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की समझ को दर्शाता है. यह उपलब्धि न केवल शुभम आनंद के व्यक्तिगत करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि पूर्णिया जिले से उभरती खेल प्रतिभाओं की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान को भी रेखांकित करती है. शुभम आनंद की इस उपलब्धि पर स्थानीय समुदाय, खेल प्रेमियों और खेल अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. शुभम आनंद का यह सफर जिले के युवा खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत है. शुभम का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने में बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव पंकज ज्योति का मार्गदर्शन और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
