बायसी से सात व अमौर से नौ प्रत्याशियों के बीच अब सीधी टक्कर
संवीक्षा के बाद बायसी विधानसभा से सात और अमौर विधानसभा से नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
बायसी. संवीक्षा के बाद बायसी विधानसभा से सात और अमौर विधानसभा से नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बायसी एसडीओ अभिषेक रंजन ने बताया कि बायसी विधानसभा से सभी सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. जानकारी के अनुसार, बायसी विधानसभा से राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, भाजपा के विनोद यादव, एआइएमआइएम के गुलाम सरवर, जनसुराज के मोहम्मद शाहनवाज आलम, बहुजन समाज पार्टी के रविंद्र सिंह, पीस पार्टी के मोहम्मद मुजम्मिल और निर्दलीय निसार आलम के नामांकन पत्र वैध पाये गये. इधर, डीसीएलआर रौशन राज ने बताया कि अमौर से 14 प्रत्याशियों में से नौ प्रत्याशी के नामांकन पत्र वैध पाये गये. जानकारी के अनुसार, एआइएमआइएम से विधायक अख्तरुल इमान, जदयू से सबा जफर, कांग्रेस से अब्दुल जलील मस्तान, जनसुराज से अफरोज आलम, आम आदमी पार्टी से मो मुंतजिर आलम, बहुजन समाज पार्टी से लक्ष्मी कुमारी, निर्दलीय में मो परवेज आलम, महफूज आलम, लोगेन लाल दास के नामांकन पत्र वैध पाये गये.
हमेशा जनता के बीच रहा हूं: जलील मस्तान
बायसी. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिल करने के बाद महागठबंधन से अमौर विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं, जमीन से जुड़ा हूं.लालूजी ने बायसी को बनाया था अनुमंडल: सुबहान
बायसी. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिल करने के बाद महागठबंधन से बायसी विधानसभा के राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि लालूजी ने बायसी को अनुमंडल बनाया था. इसी काम से बायसी की शान कायम हुई. मैं 40 साल से सक्रिय हूं और 21 साल सेवा करने का मौका जनता ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
