आरटीआई जागरूकता संगठन का हुआ विस्तार
राष्ट्रीय मानवाधिकार
जलालगढ़. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की प्रांतीय बैठक रविवार को पूर्णिया जिला कार्यालय में हुई. इसमें संगठन के भारत युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरज कुमार शामिल हुए. मौके पर संगठनात्मक चर्चा के साथ संगठन विस्तार को लेकर क्षेत्र के आधे दर्जन समाजसेवी को नवनियुक्त पदभार दिया गया. मौके पर जलालगढ़ मुख्यालय के मुखिया प्रतिनिधी राजकुमार उर्फ राजू दास को संगठन में जनसंपर्क प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कुमार ने संगठन के मूल उद्देश्य एवं मानव के अधिकार को बताते हुए धरातल पर काम करने का दिशा निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने के दिशा में काम करने की बात कही. उन्होंने मानव अधिकारों को लेकर मुख्य रूप से काम करने की जानकारी दी. वहीं बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बैजनाथ कुमार ने की. मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पंसस सदानंद झा, मुकेश कुमार, पिंटू चौधरी, चंद्रदीप कुमार प्रदेश, प्रवीण कुमार, भोला साह, मिथलेश कुमार, रंजीत कुमार, संतोष पोद्दार, रूबी देवी, नंदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, दीपक कुमार, राजकुमार दास, सिंटू कुमार सहित दर्जनों संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे. संगठन से जुड़ने वाले नए पदाधिकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और प्रमाणपत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
