स्पेशल परीक्षा लेने की मांग

बुधवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा और परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय नारायण सिंह से मुलाकात कर यूजी सीबीसीएस कोर्स बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर व सेकेंड सेमेस्टर का स्पेशल परीक्षा करवाने की मांग की है.

By Abhishek Bhaskar | December 24, 2025 6:55 PM

पूर्णिया. बुधवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा और परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय नारायण सिंह से मुलाकात कर यूजी सीबीसीएस कोर्स बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर व सेकेंड सेमेस्टर का स्पेशल परीक्षा करवाने की मांग की है. वहीं छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय नारायण सिंह से मांग की है कि एमबीए द्वितीय सेमेस्टर जून 2024, एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर जून 2024, एमसीए प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024, एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर जून 2024 एवं बीटेक चतुर्थ वर्ष विशेष परीक्षा 2025 आयोजित करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है