पुलिस ने की चोरी की दो बाइक बरामद

बाइक हीरो होंडा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11एन 3808, बीआर 11 यू 8373 दर्ज है

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 7:12 PM

भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीप पंचायत के केमई गांव से पुलिस ने छापामारी कर चोरी की दो बाइक बरामद की है. धमदाहा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पवन चौधरी ने बताया कि धमदाहा थाना क्षेत्र से लगातार बाइक की चोरी की घटना हो रही थी. पता चला कि चोरी की बाइक भवानीपुर थाना क्षेत्र के केमई गांव में छुपा कर रखी गयी है, जिसे भवानीपुर थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी कर दो बाइक की बरामद की गयी है. बाइक हीरो होंडा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11एन 3808, बीआर 11 यू 8373 दर्ज है. इस मामले में दो युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि एक बाइक घर में रखा हुआ था जो चालू हालत में नहीं है जबकि दूसरा बाइक चालू हालत में है. इसे पुलिस द्वारा ले जाया जा रहा है. दूसरा बाइक को ठेला से धमदाहा थाना ले जाया जा रहा है. फोटो. 26 पूर्णिया 23- ठेला से बाइक ले जाते एवं पुलिस पदाधिकारी पवन चौधरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version