फ्लैग मार्च से पुलिस ने दिया सख्ती का संदेश

शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को रघुवंशनगर थाना पुलिस एवं रूपेश्वरी ओपी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

By MD. TAZIM | November 10, 2025 9:13 PM

बीकोठी. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को रघुवंशनगर थाना पुलिस एवं रूपेश्वरी ओपी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. रघुवंशनगर थाना पुलिस द्वारा किए गए फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने किया. वहीं रूपेश्वरी ओपी पुलिस द्वारा किए गए प्लेग मार्च की अगुआई ओपी अध्यक्ष अनुष्का रानी ने की. दिबराधानी, लतराहा, हल्दीबाड़ी, रमजानी, भंगहा गांव, लक्ष्मीपुल, बरुणेश्वर, महिखण्ड, मौजमपट्टी, ओरलाहा में मार्च किया गया. रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है