हादसे में पार्ट थ्री के परीक्षार्थी की मौत, अन्य रेफर

औराही पावर ग्रिड से पहले बाइक और ट्रैक्टर के बीच आमने सामने टक्कर में बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 7:11 PM

बीकोठी. प्रखंड के औराही दिबराधानी मार्ग पर शुक्रवार को औराही पावर ग्रिड से पहले बाइक और ट्रैक्टर के बीच आमने सामने टक्कर में बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. घायल छात्र को रेफर कर दिया गया है. मृतक सुमन कुमार (21) मुलकिया पंचायत के वार्ड संख्या 1 मुलकिया गांव निवासी शम्भू पौद्दार का पुत्र था. वह बनमनखी से बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा था. बाइक के पीछे उसी गांव का 17 वर्षीय युवक रवि कुमार पिता बिजेंद्र पौद्दार भी बैठा था. औराही दिबराधानी मार्ग पर औराही पावर ग्रिड से लगभग 50 मीटर पहले दिबराधानी की ओर से आ रहे ट्रैक्टर और औराही की ओर से जा रही बाइक के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर में सुमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा बड़हरा थाना को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पीएचसी पहुंची बड़हरा थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version