एनएसएस से छात्रों में राष्ट्र व समाजसेवा का होता है गुण : डॉ सुधीर

राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना में राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष शिविर आयोजित

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 6:47 PM

राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना में राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष शिविर आयोजित

बीकोठी. राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमरनाथ मिश्र ने की. इस अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न आयामों की चर्चा की. उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने समुदाय को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने में योगदान दे सकते हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थी जीवन से ही समाजसेवा और राष्ट्रसेवा के गुणों का विकास होता है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार झा ने स्वागत संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. कार्यक्रम में सपना कुमारी एवं साथियों केदेशभक्ति गीत दिल पर हाथ रखकर कहिए देश क्या आजाद है ने सबों को झकझोर दिया.कार्यक्रम के सफल संचालन में अमित झा, आयुष मिश्र, प्रिंस झा, अनीश झा सहित अन्य छात्रों का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमरनाथ मिश्र, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार झा, डॉ देवचरण प्रसाद, सेवानिवृत्त प्राध्यापक महेश झा, सुबोध झा, विजय कुमार झा, सुकुमार झा आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version