पूर्णिया में नौ, अमौर में पांच, कसबा में सात व बनमनखी में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
पूर्णिया जिले के सात विधानसभा की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न होने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की गयी.
पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पूर्णिया जिले के सात विधानसभा की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न होने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की गयी. इस दौरान कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया. इसमें अमौर में पांच, कसबा में सात, बनमनखी में दो और पूर्णिया सदर में नौ शामिल हैं. जबकि बायसी, रूपौली एवं धमदाहा में सभी प्रत्याशियों के नामांकन वैद्य पाये गये. पूर्णिया विधानसभा में कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इनमें संवीक्षा के दौरान नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में त्रुटि पायी गयी. इसके कारण नौ के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. जिन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किये गये उनमें अशोक कुमार सिंह, शंभूनारायण मंडल, मुकेश कुमार सिंह, संजय सिंह, नीलमणि प्रियदर्शी, दीपक कुमार रजवार, बच्ची शर्मा, साहेबुल असलम और फिरोज आलम के नाम शामिल हैं. अब पूर्णिया विधानसभा में नौ प्रत्याशी शेष बच गये हैं. इसी तरह कसबा विधानसभा में सर्वाधिक 21 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था इनमें सात प्रत्याशियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया. इनमें प्रमोद मंडल, बद्री नारायण मेहता, गौतम कुमार विश्वास, मुकेश कुमार यादव, रंजीत कुमार चौधरी, कुंदन कुमार मंडल और अवध किशोर सहनी के नाम शामिल हैं. इस तरह कसबा विस में संवीक्षा के बाद अब 14 प्रत्याशी शेष रह गये हैं. 23 अक्टूबर को नाम वापसी है. इसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा.
अंतिम दिन पूर्णिया से जितेंद्र व कसबा से नितेश सिंह ने भरा पर्चा
पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चल रही नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गयी. अंतिम दिन पूर्णिया जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को अंतिम दिन पूर्णिया विधानसभा में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. इनमें जितेन्द्र कुमार- कांग्रेस, लखेन्द्र साह- निर्दलीय,शंभु नारायण मंडल- निर्दलीय, कनीज फातमा- निर्दलीय, संजय सिंह- वोकल इंडिया पार्टी, नीलमणि प्रियदर्शी- राष्ट्रीय सनातन पार्टी, दीपक कुमार रजवार- सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी, बच्ची शर्मा- निर्दलीय,साहेबुल असलम- एसडीपीआई, मो असलम आजाद- निर्दलीय, फिरोज आलम- द प्लूरल्स पार्टी के नाम शामिल हैं.
इसी तरह कसबा विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन 13 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इनमें मुजम्मिल हसन- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, मो शाहनवाज आलम- एआईएमआईएम, भानु भारतीय- आप, नितेश कुमार.सिंह- लोजपा (रामविलास), मो इरफान आलम- कांग्रेस, मो आफाक आलम- निर्दलीय,बद्री नारायण मेहता- रालोजपा, सुबोध ऋषिदेव- निर्दलीय, गौतम कुमार विश्वास- भारतीय राष्ट्रीय फारवर्ड ब्लॉक, मुकेश कुमार यादव- निर्दलीय, रंजीत कुमार चौधरी- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, कुंदन कुमार मंडल- सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी,अवध किशोर सहनी- राष्ट्रीय सनातन पार्टी, हयात अशरफ- निर्दलीय के नाम शामिल हैं.फोटो. 21 पूर्णिया 19- नामांकन करते पूर्णिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव
जितेंद्र यादव के पक्ष में पहुंचे पप्पू यादव व शकील अहमद खान
पूर्णिया. सदर 62 पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र यादव के नामांकन कार्यक्रम सह आशीर्वाद यात्रा में सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी सहित महागठबंधन के घटक दल राजद, भाकपा, माले सहित सभी दलों के नेता, पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक शामिल हुए. नामांकन से पहले श्री यादव ने सोमवार की सुबह मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद खुश्कीबाग स्थित अपने आवास से ढोल-नगाड़े तथा समर्थकों के साथ बाइक से ही नामांकन के लिए रवाना हुए. आशीर्वाद सभा में पहुंचे पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कहा कि पूर्णिया सदर, कसबा, रूपौली, बनमनखी सहित जिन भी सीटों पर महागठबंधन के समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं आप लोग उनका साथ दीजिए. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर इस बार के विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है तो इसका असर पूरे देश में पड़ेगा और लोकसभा में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे. श्री यादव ने कहा कि जितेंद्र यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर आप लोगों के बीच उतारा है अब आप लोगों की जबावदेही बनती है कि इन्हें जिताकर विधानसभा भेजें, जबकि सीएलपी लीडर शकील अहमद खान ने भी आशीर्वाद सभा में पहुंचे लोगों से महागठबंधन समर्थित सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. वहीं महापौर विभा कुमारी ने लोगों से आग्रह किया कि आप पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में बदलाव का संकल्प लें.यह मेरी नहीं कसबा की जनता की लड़ाई है : नितेश सिंह
पूर्णिया. कसबा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दावा किया कि कसबा की जनता का भरोसा हमारे साथ है और 14 नवंबर को बड़ी दिवाली मनाएंगे. इसके बाद कसबा का जो भी विकास कार्य अधूरा है, उसे पूरा किया जायेगा. एनडीए ने पिछले बीस साल में हर क्षेत्र में विकास कार्य किया है. सड़क, शिक्षा, बिजली,स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो रोजमार और हायर एजुकेशन के क्षेत्र में जोर देंगे. हमारी सरकार का भी यही लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार ने जो विकास कार्य किये हैं, उसी को लेकर वे जनता के बीच जायेंगे. 2025 फिर से नीतीश यही हमारा लक्ष्य है. श्री सिंह ने कहा कि यह लड़ाई हार-जीत का नहीं है और न ही यह मेरी लड़ाई है. मेरे साथ कसबा की जनता है. जनता खुद यह चुनाव लड़ रही है. जनता इस बार शिक्षित, ईमानदार और स्वच्छ छवि का उम्मीदवार चुनेगी. वोट के चोट से विधानसभा में पहुंचाने का काम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
