स्मार्ट मीटर अपडेट करने के नाम पर 98 हजार की साइबर ठगी

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | December 20, 2025 6:41 PM

पूर्णिया. स्मार्ट मीटर अपडेट करने का नाम पर एक व्यक्ति से साइबर अपराधी ने 98 हजार रूपये की ठगी कर ली.पीड़ित व्यक्ति मधुबनी थाना क्षेत्र के कोशी विहार निवासी दीपक कुमार झा द्वारा मामले की शिकायत साइबर थाना में की गई है. पीड़ित ने बताया कि उन्हें एक नंबर 8100361856 से फोन आया, जिसमें अज्ञात शख्स द्वारा स्मार्ट मीटर अपडेट करने को कहा गया. अज्ञात शख्स द्वारा मीटर अपडेट करने के लिए कम से कम 10 रूपये सुविधा एप से भुगतान करने को कहा गया. उन्होंने बताया कि उनका विद्युत स्मार्ट मीटर कुछ दिन पूर्व जल गया था. इस आशय की सूचना उनके द्वारा विभाग को ऑफलाइन दी गई थी. इसलिए अज्ञात शख्स द्वारा फोन पर की गई बातों को सही मानते हुए उनके द्वारा सुविधा एप के माध्यम से 10 रुपये का भुगतान कर दिया गया. यह राशि यूको बैंक के खाते से प्रदान किया गया. रुपये भुगतान का मैसेज भी उनके मोबाइल पर आ गया. लेकिन कुछ देर बाद उनके केनरा बैंक के खाते से 98 हजार रुपये की निकासी ललित कुमार के नाम से कर ली गई. तब उन्हें यकीन हो गया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है