अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन

शहर के बैठा भवन में जिला क्रिकेट संघ एवं जिला क्रीड़ा संघ की आहूत बैठक में पूर्णिया के विभिन्न खेलों एवं खिलाड़ियों की विकास हेतु विस्तृत रूप से चर्चा हुई.

By AKHILESH CHANDRA | October 10, 2025 6:52 PM

पूर्णिया. शहर के बैठा भवन में जिला क्रिकेट संघ एवं जिला क्रीड़ा संघ की आहूत बैठक में पूर्णिया के विभिन्न खेलों एवं खिलाड़ियों की विकास हेतु विस्तृत रूप से चर्चा हुई. बैठक में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयंत कुमार द्वारा पूर्णिया में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. बैठक में मौजूद सरोज पांडे ने स्टेडियम निर्माण के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानवर्धन, उपाध्यक्ष पंकज कुमारी, कोषाध्यक्ष मनजीत बाबू, राजेश कुमार बैठा, एमएच रहमान, मनोज कुमार सिंह, प्रीतम आनंद विकास आदित्य, अर्जुन, अमित कुमार, शरजील असर, जितेंद्र कुमार सिन्हा, विकास, शारदा सिंह, रूमा दास गुप्ता, भाग्यश्री एवं कई खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है