भूमि विवाद में दो पक्षों में झड़प, जेसीबी व ट्रैक्टर फूंका, एसडीओ व एसडीपीओ ने की घटनास्थल की जांच
जिले के बड़हराकोठी-बनमनखी मुख्य मार्ग पर पररिया टोला के समीप भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में झड़प के बीच एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को आग के हवाले कर दिया गया.
प्रतिनिधि, बीकोठी(पूर्णिया). जिले के बड़हराकोठी-बनमनखी मुख्य मार्ग पर पररिया टोला के समीप भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में झड़प के बीच एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को आग के हवाले कर दिया गया. धमदाहा अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. इस संबंध में एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड की ग्राम पंचायत सुखसेना पूर्व के पूर्व मुखिया नरेश मोहन मंडल और विद्यानंद मंडल के बीच उक्त जमीन को लेकर पिछले करीब 15 वर्षों से विवाद चला आ रहा है. बुधवार को चहारदीवारी निर्माण को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष भिड़ गये. मजदूरों, ट्रैक्टर चालकों और जेसीबी चालक को काम रोकने का दबाव बनाया. काम बंद न होने पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामला झड़प में बदल गया. घटनास्थल पर मजदूरों के अलावा कुल सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और एक जेसीबी मशीन मौजूद थी. विवाद को भांपते हुए कई ट्रैक्टर चालक अपने वाहन लेकर वहां से लेकर भागने में सफल रहे, लेकिन दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और एक जेसीबी को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी, जबकि अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा. झड़प व आगजनी के बाद पूरे इलाके में मच गयी अफरातफरी बीकोठी. जिले के बड़हराकोठी-बनमनखी मुख्य मार्ग पर पररिया टोला के समीप भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में झड़प के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. एसडीओ अनुपम, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, बड़हराकोठी के सीओ के साथ बड़हराकोठी, रघुवंशनगर थाना व भवानीपुर थाना व धमदाहा थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही अग्निशमन दस्ता ने भी मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रशासन की ओर से शांति बनाये रखने की अपील की गयी और पुलिस बल की तैनाती जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थिति को नियंत्रित करने के बाद एहतियातन घटनास्थल पर चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है. कोर्ट के आदेश पर सीओ ने एक पक्ष को दिलाया था कब्जा जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन पर विद्यानंद मंडल के फूस के तीन घर बने हुए थे. इस मामले को लेकर नरेश मोहन मंडल ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. न्यायालय के आदेश के आलोक में सीओ की निगरानी में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने विवादित जमीन को खाली कराकर नरेश मोहन मंडल को कब्जा दिलाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
