जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कमेटी भंग कर पद से दिया इस्तीफा

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के पाला बदलने का असर जदयू में दिखायी पड़ने लगा है. डगरूआ के जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार दर्वे ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पूरी प्रखंड कमेटी को भंग करने को लेकर जिला अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया है.

By Abhishek Bhaskar | October 13, 2025 6:56 PM

डगरुआ. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के पाला बदलने का असर जदयू में दिखायी पड़ने लगा है. डगरूआ के जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार दर्वे ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पूरी प्रखंड कमेटी को भंग करने को लेकर जिला अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया है. मनोज कुमार दर्वे ने पत्र जारी कर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से पार्टी के संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे. अब वे स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने डगरूआ प्रखंड कमेटी को भंग करने की भी जानकारी भी जिलाध्यक्ष को दे दी है. इस्तीफा देने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के पूर्णिया आने के बाद ही इस्तीफा देने का कारण स्पष्ट हो पायेगा. अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को भी इस निर्णय की प्रतिलिपि भेजकर सूचित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है