पूर्णिया में रात को जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना

मौसम हुआ सुहाना

By AKHILESH CHANDRA | October 5, 2025 4:58 PM

पूर्णिया. शहर समेत जिले में शनिवार की रात जमकर बारिश हुई है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली भी गुल रही, जबकि कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव भी हो गया. शनिवार की रात हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया पर लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी. शहरी इलाके में पिछले 24 घंटे के अंदर 72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि ग्रामीण इलाकों में अपेक्षाकृत अधिक बारिश की खबर है. वैसे, बारिश का दौर पिछले तीन दिनों से चल रहा है. इस दौरान कहीं कम तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. शहर में शनिवार को दिन में रुक-रुक कर बारिश होती रही जबकि रात में तेज हवा की साथ बादल जमकर बरसे. झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो गया . इससे शहर का पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि मुख्य सड़क को छोड़ कर अधिकांश मुहल्लों की सड़कों पर जाने में दिक्कतें बढ़ गयी हैं. रविवार की सुबह बारिश का दौर कुछ देर के लिए थम गया पर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रुक-रुक कर लगातार बारिश होती रही. मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है.

पूर्वी इलाकों में पूरी रात गुल रही बिजली

तेज हवा और बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली गायब रही. खासतौर पर गुलाबबाग, खुश्कीबाग, चिमनी बाजार और पूर्णिया सिटी में लोग परेशान रहे. रविवार की सुबह बिजली आयी पर पूरे दिन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा. उधर, जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्लों से भी बिजली गुल रहने की शिकायतें आयी हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली का सप्लाई सिस्टम बारिश की बौछार सहने की स्थिति में नहीं है. बारिश और हवा शुरू होते ही बिजली गुल हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है