सरस्वती शिशु मंदिर की शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण

बढ़हरा कोठी

By ARUN KUMAR | December 20, 2025 6:11 PM

बढ़हरा कोठी. विद्या भारती की इकाई मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हरा कोठी में दिन शनिवार को लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव राम लाल सिंह के नेतृत्व में विद्यालय का शैक्षणिक गतिविधियों एवं कार्यालय का निरीक्षण किया गया. वंदना के शून्य कालांश से लेकर वन्दे मातरम तक आठ सदस्यीय टीम के द्वारा कक्षा कक्ष की व्यवस्थिता,अनुशासन,स्वच्छता ,अध्यापन की शैली,डायरी,कॉपी,वेश, वस्ता,पुस्तकालय एवं कार्यालय का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के उपरांत सभी आचार्यों की एक बैठक ली गई. इसमें भैया/बहनों का सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त हुआ.इस मौके पर उपस्थित पूर्णिया विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद मौर्य, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है