भवानीपुर में 122 मतदान केंद्रों पर 98 हजार 701 मतदाता डालेंगे वोट

प्रखंड क्षेत्र में रुपौली विधानसभा अंतर्गत भवानीपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव को लेकर 122 मतदान केंद्रों पर 98 हजार 701 मतदाता मतदान करेंगे.

By Abhishek Bhaskar | November 10, 2025 6:52 PM

भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र में रुपौली विधानसभा अंतर्गत भवानीपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव को लेकर 122 मतदान केंद्रों पर 98 हजार 701 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 51 हजार 882 पुरुष 46 हजार 811 महिला एवं अन्य आठ मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के परिसर में बूथ संख्या 133 दक्षिण भाग एवं बूथ संख्या 134 पूरब भाग को मॉडल मतदान केंद्र, बलदेव मध्य विद्यालय भवानीपुर परिसर में बूथ संख्या 131 उत्तर भाग एवं 132 मध्य भाग को पिंक मतदान केंद्र है. बलदेव मध्य विद्यालय मतदान संख्या 137 पूरब भाग एवं मतदान संख्या 138 पश्चिम भाग को युवा मतदान केंद्र बनाया गया है. मध्य विद्यालय ब्रह्मज्ञानी, मध्य विद्यालय छप्पन एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय जावे को यूथ मतदान केंद्र बनाया गया है. चुनाव संपन्न करने के लिए कई सेक्टर बनाए गए हैं. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष बल की व्यवस्था कर ली गयी है.

प्रखंड परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित

भवानीपुर. प्रखंड परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड परिसर में मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसमें सात व्यक्तियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तकनीकी सहायक जितेंद्र कुमार, लेखापाल सह सहायक राकेश कुमार, शिक्षक सुधीर कुमार, सैनेटरी पदाधिकारी प्रशांत कुमार, शिक्षक विश्व प्रकाश विवेक, कार्यालय परिचारी आफताब आलम एवं वार रूम प्रभारी एलएसबीए घनश्याम कुमार हैं. उन्होंने बताया आज प्रातः पांच बजे से प्रखंड कार्यालय भवानीपुर में उपस्थित रहकर नियंत्रण कक्ष का सफल संचालन एवं त्वरित प्रतिवेदन मुख्यालय को भेजने की जिम्मेदारी इनकी होगी. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में प्रखंड राज पंचायत पदाधिकारी रूपेश कुमार को बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है