किशोरी को भगाने के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक दर्जन घायल, तीन गंभीर
नगर परिषद कसबा के एक वार्ड में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
कसबा थाने में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कसबा. नगर परिषद कसबा के एक वार्ड में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष की महिला व बच्चे सहित एक दर्जन लोग घायल बताये गये, तीन की हालत गंभीर है. घटना को लेकर घायलों ने बताया कि नाबालिग लड़की को भगाने के मामले को लेकर रविवार की सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचायत कर मामले का निष्पादन कर दिया गया. लेकिन रविवार की शाम में दूसरे पक्ष के दो दर्जन से ज्यादा लोग लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में किया जा रहा है. वहीं तीन घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर सोमवार को घायलों के लिखित आवेदन पर कसबा थाना में कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि घटना को लेकर कसबा थाना कांड संख्या 370/25 दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
