जनमन और बाटा के संयुक्त प्रयास से युवतियों को मिला स्कॉलरशिप
जनमन पीपल्स फाउंडेशन द्वारा बाटा विंग्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किये गये कुल 17 मेधावी युवतियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
पूर्णिया. जनमन पीपल्स फाउंडेशन द्वारा बाटा विंग्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किये गये कुल 17 मेधावी युवतियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन डॉलर हाउस चौक स्थित जनमन कार्यालय में किया गया. इन सभी छात्राओं का चयन पश्चिम बंगाल के बर्दवान में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स के लिए हुआ है, जो उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा. मौके पर नगर निगम की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. उनके साथ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव और मनोरंजन जी ने चयनित छात्राओं को स्कॉलरशिप किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में चयनित छात्राओं के माता-पिता, स्थानीय शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की सफलता में प्रोजेक्ट पोटेंशियल और जीविका की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने क्षेत्र में छात्राओं की पहचान और प्रेरणा हेतु महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया. आयोजक ने बताया कि यह स्कॉलरशिप कार्यक्रम केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चयनित किशोरियों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने, उन्हें नए अवसरों से जोड़ने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम बन रहा है. जनमन पीपल्स फाउंडेशन इस पहल के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की लड़कियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है और इस तरह की पहलों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लेता है. उक्त कार्यक्रम का संचालन जनमन के डायरेक्टर शौर्य रॉय ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन जनमन के कार्यकर्ता नितीश कुमार द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
