रंगभूमि मैदान में गायत्री महायज्ञ का आयोजन कल से
रंगभूमि मैदान
पूर्णिया. स्थानीय रंगभूमि मैदान में नौ दिसंबर से शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुरू हो रहे 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा यह आयोजन आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा. आयोजन मंडल के सदस्य अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि इस चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, वंदनीय माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी वर्ष, पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साधना की शताब्दी वर्ष एवं अखंड ज्योति के प्राकट्य के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इस तरह का आयोजन देश के सभी राज्यों में वृहद रूप से विभिन्न तिथियों को आयोजित किये जा रहे हैं. श्री पोद्दार ने पंडित प्रदीप पांडेय के हवाले से बताया कि शांति कुंज हरिद्वार से शशि कांत सिंह अपने सहयोगी संगीत मंडली के सदस्यों के साथ इस यज्ञ में पधार रहे हैं. उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को प्रातः 10 बजे, रामबाग ब्रह्मस्थान काली मंदिर परिसर, कोरटवाडी शीतला मंदिर परिसर, सिपाही टोला दुर्गा मंदिर परिसर, गोकुल सिंह ठाकुरवाडी परिसर ततमाटोली एवं कला भवन रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ से कलश शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकल कर रंगभूमि मैदान यज्ञ स्थल पहुंचेगी जहां उसे यज्ञशाला में प्रतिष्ठापित किया जाएगा. संध्या 5 से 7 बजे तक युग संगीत का कार्यक्रम होगा. इसके अगले दिन से लेकर समापन दिवस तक प्रज्ञायोग, ध्यान, प्राणायाम, देव पूजन, विशिष्ट यजमान के द्वारा गायत्री महायज्ञ, संगीत और प्रवचन, गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार व पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा. इस गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर प्रदीप पांडेय, मायाकान्त झा, सुमित कुमार चौधरी, अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार, कृष्णानंद चौधरी, अनन्त कुमार साह, शंकर कुमार, अभिषेक कुमार,दीपेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, संतोष सिन्हा, मंजु रानी, बबिता कुमारी, गायत्री रानी तथा युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्य दिन रात लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
