रायपुरा घाट टोला में आग लगने से चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
भवानीपुर प्रखंड के सुरैती पंचायत अंतर्गत वार्ड तीन के रायपुरा घाट टोला में रविवार की देर शाम आग लगने से चार परिवार के घर और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया.
भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के सुरैती पंचायत अंतर्गत वार्ड तीन के रायपुरा घाट टोला में रविवार की देर शाम आग लगने से चार परिवार के घर और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. अग्निपीड़ितों में रायपुरा घाट निवासी अनिरुद्ध मंडल के पुत्र मुकेश मंडल एवं रूपेश मंडल और श्रवण मंडल के पुत्र संजीत मंडल एवं अमर मंडल के घर व सभी सामान जलकर राख हो गये. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया. कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग इतनी भयावह थी कि कोई कुछ नहीं कर पाया. आग लगने के बाद समूचे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित परिजन जबतक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगी देख आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया गया, तब तक चारों परिवार का घर और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर दमकल भी घटनास्थल पर पहुंची. घटना की सूचना पाकर अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज, सुरैती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटका अवधेश मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. घटना के बाद पीड़ित परिजनों में मातम छा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
