युवाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम है आयोग का गठन

छात्र जदयू ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

By AKHILESH CHANDRA | July 8, 2025 6:02 PM

छात्र जदयू ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

पूर्णिया. छात्र जदयू के आशिष आनंद ने कहा है कि युवा आयोग गठन कर बिहार सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. यह आयोग न केवल युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर दिलाने के लिए सरकारी विभागों के साथ समन्वय करेगा, बल्कि समाज में उनकी स्थिति में सुधार और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार को नीतिगत सुझाव भी देगा. उन्होंने कहा कि समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा. अब बिहार के युवाओं को निजी क्षेत्र में प्राथमिकता, राज्य से बाहर पढ़ाई और नौकरी करने वालों के हितों की रक्षा, और स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा जैसे मुद्दों पर संस्थागत समर्थन मिलेगा. छात्र जदयू के आशिष आनंद ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है और हुए कहा है कि युवा-केंद्रित सोच बिहार को लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है