एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, 25 पर सीसीए का प्रस्ताव

बनमनखी के एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने नगर परिषद बनमनखी क्षेत्र में सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला.

By Abhishek Bhaskar | October 13, 2025 7:30 PM

जानकीनगर. बनमनखी के एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने नगर परिषद बनमनखी क्षेत्र में सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग व सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए बनमनखी विधानसभा में तीन चेकपोस्ट बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सयुंक्त अनुमंडल कार्यालय के चारों तरफ एक किलोमीटर तक धारा-144 लागू है. बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से 25 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव जिला को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पांचों थाना बनमनखी, सरसी, जानकीनगर, रूपेश्वरी ओपी व चकमका ओपी क्षेत्र में प्रतिदिन बीएसएफ की मदद से विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. कमजोर वर्गों के टोले में फ्लैग मार्च कर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील भी की जा रही है. सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने मतदान केंद्रों का जायजा लेने का भी निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है