अर्द्धसैनिक बल के साथ थानाध्यक्ष ने किया फ्लैग मार्च

केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने केनगर थाना से केनगर चौक मुख्य एवं आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया.

By Abhishek Bhaskar | November 10, 2025 6:36 PM

केनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने केनगर थाना से केनगर चौक मुख्य एवं आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. मार्च के दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. इसके बाद थाना पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त दल ने क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क मोड में है. क्षेत्र में किसी भी अवांछित गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बल एवं स्थानीय पुलिस लगातार गश्त और निगरानी अभियान चला रही है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है