12 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करें : डीएम
धान खरीद टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न
धान खरीद टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न पूर्णिया. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में बिहार राज्य खाद्य निगम, जिला प्रबंधक राम बाबु ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक क्रय किये गये धान का समतुल्य सीएमआर कुल 42 हजार 845 एमटी चावल राज्य खाद्य निगम के गोदाम में प्राप्त हो चुके है, जो कुल सीएमआर का 83.68 प्रतिशत है. वहीं समीक्षा के क्रम में डगरूआ में मात्र 71.64 प्रतिशत, रूपौली में 72.32 प्रतिशत, बनमनखी में 73.39 प्रतिशत, श्रीनगर में 74.87 प्रतिशत एवं बैसा में 77.92 प्रतिशत ही सीएमआर (चावल) आपूर्ति किये जाने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने इन पांचों प्रखंडों के प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को हर हाल में 12 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा. इनके साथ संबद्ध राइस मिलरों को भी सख्त निदेश देते हुए यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया कि निर्धारित तिथि तक उनके साथ संबद्ध पैक्सों का सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें. बैठक में डीएम ने मुख्यालय सहकारिता पदाधिकारी को प्रतिदिन इसका अनुश्रवण करने और नियत समय में सीएमआर आपूर्ति कराने का निदेश दिया. इस दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी मिलरों के साथ बैठक कर सभी को ससमय सीएमआर आपूर्ति में उत्पन्न सभी बाधाओं को दूर करने को कहा. बैठक में सभी प्रखण्डों के सहकारिता पदाधिकारी, मुख्यालय के दोनों सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
