नरेनपुर फोरलेन पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नरेनपुर फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित दीवानगंज व रानीपतरा ओवरब्रिज को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

By Abhishek Bhaskar | December 24, 2025 7:13 PM

पूर्णिया पूर्व. नरेनपुर फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित दीवानगंज व रानीपतरा ओवरब्रिज को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर किया गया. एनएचएआइ को दीवानगंज ओवरब्रिज, उसकी सर्विस रोड तथा रानीपतरा ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर लगातार अतिक्रमण और जाम की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआइ ने एक विशेष टीम गठित की और मौके पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया. अभियान के दौरान दर्जनों दुकानें, सब्जी दुकानों के ठेले, गुमटी और अस्थायी संरचनाएं हटाई गईं. इस कार्रवाई में एनएचएआइ के इंजीनियर देवेंद्र तिवारी, पेट्रोलिंग सदस्य ललन कुमार सहित कई कर्मी मौजूद रहे. एनएचआई का कहना है कि अतिक्रमण हटने से यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और आम लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है