बैठक में बालिकाओं के लिए उच्च व महाविद्यालय की स्थापना पर दिया बल

नवगठित जनहित मोर्चा की एक बैठक लाइन बस्ती हनुमान मंदिर विवाह भवन में संयोजक अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में की गयी.

By SATYENDRA SINHA | July 6, 2025 7:37 PM

पूर्णिया. नवगठित जनहित मोर्चा की एक बैठक लाइन बस्ती हनुमान मंदिर विवाह भवन में संयोजक अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार व मजबूती पर जोर दिया गया. इसके अलावा बालिकाओं की शिक्षा के लिए नेवालाल चौक के आसपास बालिका उच्च विद्यालय व महिला महाविद्यालय की आवश्यकता महसूस करते हुए उसकी मांग किये जाने पर भी लोगों ने गहन विचार किया. संयोजक अशोक महतो ने कहा कि नेवालाल चौक के आसपास काफी घनी आबादी है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लड़कियां हाई स्कूल व महाविद्यालय में पढ़ने के लिए पूर्णिया के इस छोर से उसे छोर तक जाती हैं, जबकि नेवालाल चौक के आसपास बालिकाओं के लिए उच्च विद्यालय और महाविद्यालय नहीं है. ऐसी स्थिति में लड़कियों को यहां से लगभग चार-पांच भीड़ भाड़ वाली सड़कों को पार कर लगभग 6 से 12 किलोमीटर पूर्णिया के इस छोर से उस छोर पर विद्यालय या महाविद्यालय जाना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि कभी-कभी वे रोड क्रॉसिंग के दौरान दुर्घटना का भी शिकार हो जाती हैं. बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा. इसमें पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर अपना ज्ञापन सौपेंगे. वहीं लोगों ने कहा कि नेवालाल चौक के आसपास बालिका उच्च विद्यालय व महाविद्यालय खुल जाने से आस पास के अलावा कई पंचायत व वार्ड के लोग इससे लाभान्वित होंगे. बैठक में सुयश कुमार, राजकुमार चौधरी, राम भरत राय, गणेश उर्फ फौजी साहब, मनोज स्वर्णकार, दिनेश शर्मा, सीताबुद्दीन, उत्पल कुमार दास, प्रवीण कुमार, सिकंदर शर्मा, प्रवीण कुमार उर्फ सोनू, पांचू दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है