सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में 50 हजार उपभोक्ता हुए शामिल

उपभोक्ता को मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली

By ARUN KUMAR | August 12, 2025 5:58 PM

पूर्णिया में 527410 घरेलू उपभोक्ता को मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली

पूर्णिया. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए बिहार राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिये जाने का योजना प्रारंभ किया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार कोमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में विद्युत उपभोक्ताओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए पूर्णिया जिले में भी व्यापक स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिले के कुल 77 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला स्तर पर प्रेक्षागृह पूर्णिया में एवं प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा स्तर के 04-04 स्थलों पर आयोजित किया गया. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में पूर्णिया जिले में लगभग 50000 उपभोक्ता शामिल हुए. मुख्यमंत्री का इस पहल एवं उद्देश्य जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करना, उन्हें इस योजना का लाभा समझाना एवं विकास कार्यां को और गति प्रदान करना रहा.

125000 उपभोक्ताओं को हस्तगत कराया गया विद्युत विपत्र

पूर्णिया जिला में कुल 527410 घरेलू उपभोक्ता हैं, जिन्हें 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली का लाभ दिया जा रहा है. 11 अगस्त तक लगभग 125000 उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र हस्तगत करा दिया गया है.मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद जिला पदाधिकारी ने शून्य बिजली बिल लाभुक उपभोक्ताओं क्रमशः सुनिता देवी, लाइन बाजार, पवन कुमार साह रामबाग, सुदामा देवी, ततमा टोली, प्रभंजन कुमार, शास्त्रीनगर एवं पिंकी देवी, माधोपाड़ा को जीरो विद्युत विपत्र भी हस्तगत कराया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री के इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए अभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है