डॉन बॉस्को स्कूल में कंसर्ट, पेरेंट्स डे की तैयारी तेज
पूर्णिया
पूर्णिया. शहर के मरियम नगर स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में कंसर्ट ,पेरेंट्स डे वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं. यह कार्यक्रम आगामी 05-06 दिसंबर को स्कूल के ऑडोटोरियम में होगा. इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन डॉ सुमित प्रकाश बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहे हैं जबकि अध्यक्षता फादर एलेक्जैंडर टोपनो करेंगे. प्राचार्य फादर अमल आनंद राज,फादर जॉर्ज एवं फादर जॉय कार्यक्रम के संयोजक होंगे. यह जानकारी देते हुए विशेष कार्य प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम चूंकि अभिभावकों को समर्पित है,इसलिए जेकब दास एवं मीना कुमारी को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बनी समिति में विजय दहल,अभिषेक छेत्री,समीर ख़वाश,मुकेश कुमार,पंकज प्रकाश, दीप आनंद,श्रवण कुमार राय एवं मनोज सिंह तथा महिला शिक्षिका में रुहामा मर्सी मरांडी,स्नेहा गोस्वामी,प्रीति छेत्री,शिवानी तमांग,संजना सुनम, उमा प्रधान,प्रियंका ठाकुर,लूसी लेपचा , वेलेंटीना लेपचा ,प्रीति छेत्री एवं रोशनी नियोपेन को सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
