दोहमुनी पुल पर कनकई नदी में बच्चा डूबा, तलाश जारी

प्रखंड के दोहमुनी पुल के नजदीक शुक्रवार को कनकई नदी में एक बच्चा डूब गया, जिसकी तलाश जारी है.

By Abhishek Bhaskar | October 10, 2025 6:39 PM

बैसा. प्रखंड के दोहमुनी पुल के नजदीक शुक्रवार को कनकई नदी में एक बच्चा डूब गया, जिसकी तलाश जारी है. बताया गया कि आठ वर्षीय मो अमन पिता मो आवेश दोहमुनी गांव का है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार, लगभग 12 बजे दिन में मो अमन अपने खाला के साथ नदी पर आया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. इसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी परंतु वह नहीं मिला. इसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गयी. हल्का कर्मचारी एवं एसडीआर एफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट के माध्यम से नदी में बच्चे की खोजबीन शुरू की. समाचार लिखे जाने तक बच्चे का खोजबीन जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है