दो मार्च को भाकपा माले का बदलो बिहार महाजुटान

रूपौली

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 6:52 PM

रूपौली. भाकपा माले का बदलो बिहार महाजुटान 2 मार्च को गांधी मैदान में होगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को आझोकोपा गांव में बैठक की गई . इसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार, एरिया कमेटी सदस्य ,भगवान शर्मा, ,सृजन कुमार ,, बीना देवी आदि शामिल हुए . महाजुटान में सैकड़ो की संख्या में पटना चलने को लेकर आह्वान किया. जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि दो दशक से एनडीए की सरकार सत्ता पर काबिज है . अभी तक रोटी कपड़ा मकान जैसी बुनियादी सुविधा तक जनता को मुहैया नहीं कर पायी है. भूमिहीन गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा कागजी निकली. जाति आधारित आर्थिक जनगणना में सामने आया कि लगभग 95 लाख परिवार 200 से कम की दैनिक मजदूरी में गुजर करने को मजबूर हैं. उनके लिए लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपए अभी चंद परिवारों को ही मिल पाया है. 75 प्रतिशत आरक्षण का सवाल 9 वीं अनुसूची में शामिल करने की बात को भाजपा ने खारिज कर दिया. गरीब परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुक्त दी जानी चाहिए. वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन 3000 दिया जाये. जो गरीब जहां बरसों से बसे हैं उसको बासगीत पर्चा दिया जाए और प्रीपेड बिजली मीटर की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए. जीविका ,आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को सम्मानजनक वेतन दिया जाए. इन सभी मसलों पर महाजुटाने में आवाज बुलंद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है