रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा : प्रो मनोज
पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रक्तदान शिविर आयोजित
– पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रक्तदान शिविर आयोजित पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना , एचडीएफसी बैंक और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित की गयी. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष व कॉलेज के प्राचार्य, प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और यह किसी जरूरतमंद के लिए जीवन बचाने का एक अनमोल अवसर है. पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अपने समुदाय के प्रति इस नैतिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस पहल के माध्यम से एकत्र किया गया रक्त स्थानीय ब्लड बैंक में जमा किया गया है, जो आपातकालीन स्थिति में अनगिनत जीवन बचाने में सहायक होगा और इस तरह पीइसी ने सामाजिक कल्याण में अपनी सक्रिय भूमिका को मजबूत किया है. यह शिविर इंस्टीट्यूट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया और इसे छात्रों, संकाय और कर्मचारियों का शानदार समर्थन मिला. आयोजन में प्रो. सौरभ कुमार, एचओडी, सिविल इंजीनियरिंग, प्रो. यादेश कुमार पथिक नोडल अधिकारी, एनएसएस, रवि आनंद, अमित रंजन, डॉ. श्वेतांबरा और डॉ देवाशीष पाल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
