वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग पुल के समीप बुधवार को मछली पट्टी के सामने चार चक्का वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

By Abhishek Bhaskar | December 24, 2025 7:22 PM

केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग पुल के समीप बुधवार को मछली पट्टी के सामने चार चक्का वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही केनगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजना चाहा, लेकिन मृतक के परिजनों ने असहमति जता कर शव को बिना पोस्टमार्टम कराए पुलिस से अपने घर लेकर चले गये. मृतक की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग चुनापुर पंचायत के वार्ड 2 स्थित बनभाग गांव निवासी बैजू राम हांसदा का पुत्र सुखलाल हाॅसदा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक बाइक पर सवार होकर पूर्णिया से बनभाग चौक होकर बेलघट्टी गांव की ओर जा रहा था. रास्ते में बनभाग पुल के समीप मछली हाट के सामने एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे चार पुत्री व दो पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने पर सहमति जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है