आयकर विभाग के प्रावधानों का शत प्रतिशत हो अनुपालन : डीएम

महानंदा सभागार में सोमवार को टीडीएस एवं टीसीएस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AKHILESH CHANDRA | July 14, 2025 8:26 PM

टीडीएस व टीसीएस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया. महानंदा सभागार में सोमवार को टीडीएस एवं टीसीएस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार पूर्णिया की अध्यक्षता में आयकर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी विभागीय डीडीओ को आयकर विभाग द्वारा जारी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देश दिया.

इस कार्यक्रम में आयकर अधिकारी प्रसून कुमार झा, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, नीरज कुमार, आयकर निरीक्षक शुभजीत देवनाथ एवं संबंधित विभागीय व्यय एवं निकासी (डीडीओ) पदाधिकारी शामिल हुए. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयकर अधिकारी श्री झा द्वारा सभी विभागीय डीडीओ को आयकर अधिनियम, 1961 के तहत टीडीएस के प्रावधानों के महत्वपूर्ण धाराओं की गहन जानकारी दी गयी. इस मौके पर आयकर अधिनियम, 1961 के अध्याय भीएलए के तहत गलत कटौती का दावा करके रिफंड के गलत दावों के बारे में जागरूक किया गया.

इसके अतिरिक्त टीडीएस के विभिन्न मौजूदा प्रावधानों की विस्तृत जानकारी और कटौती कर्ताओं को देय टीडीएस का निर्धारण करने और निर्धारित समय सीमा के अंदर कटौती करने और उसे जमा करने एवं ई-टीडीएस रिटर्न दाखिल करने, विवरणों में सुधार करने और निर्धारित समय के अंदर कटौती कर्ता को फॉर्म जारी करने में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों को हल करने की गहन जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के बाद प्रश्नोत्तर सत्र हुआ और उनकी शंकाओं का समाधान उनकी संतुष्टि के अनुसार किया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री राजकुमार गुप्ता एवं आयकर विभाग के संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है