भरना टोला में आग लगने से एक घर जला

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के भरना टोला में आग लगने से एक परिवार का घर एवं उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

By MD. TAZIM | November 10, 2025 9:14 PM

बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के भरना टोला में आग लगने से एक परिवार का घर एवं उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. भरना टोला निवासी शंभू ऋषिदेव के यहां सोमवार अपराह्न तीन बजे चूल्हे के अगल-बगल रखे जलावन में आग पकड़ ली. ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है