महाशिवरात्रि को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी गठित

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:01 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी प्रखंड के धीमा ग्राम स्थित धीमेश्वर धाम महादेव मंदिर परिसर में बुधवार को महाशिवरात्रि में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में शिवरात्रि को लेकर कमिटी गठन की गई . एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर आयोजित बैठक में सरकारी सैरात से मुक्त कर दिया गया है. महाशिवरात्रि को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. 26 फरवरी की महाशिवरात्रि को देखते हुए धीमेश्वर धाम महादेव मंदिर के अतिरिक्त पांच जगह पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. पुलिस बल की तैनाती रहेगी. वहीं मेडिकल टीम, एंबुलेंस और अग्निशमन की गाड़ी भी मौजूद रहेगी. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमेटी की ओर से बड़ी संख्या में वोलंटियर की व्यवस्था रहेगी. बताया कि कमेटी द्वारा प्रस्ताव लिया गया है कि अगले आदेश तक एक कमेटी गठन कर धीमेश्वर धाम महादेव मंदिर को ट्रस्ट में देने का फैसला हुआ है. महाशिवरात्रि पर शिवजी की बारात काफी धूमधाम से निकाली जाती है. इसके मद्देनजर पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन,जिला परिषद सदस्य संतोष सिंह, एसआई संतोष कुमार,एसआई बिरेंद्र कुमार,मंदिर अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, राकेश सिंह,मुखिया चंद्रकिशोर तुरहा,नरेश यादव,प्रकाश कुमार ,अजय कुमार,ब्रजेश मिश्रा,मुन्ना सिंह समेत दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है