मजदूर को पता नहीं, उसके नाम पर खुल गयी शराब की दुकान

विभाग ने जारी किया नोटिस फल मंडी के मजदूर पर उत्पाद विभाग का 12 लाख 90 हजार बकाया 10 अक्तूबर को जारी किया गया सर्टिफिकेट नोटिस धोखे से कराया गया एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर पूर्णिया : खुश्कीबाग स्थित फल मंडी के एक मजदूर पर उत्पाद विभाग का 12 लाख 90 हजार रुपये बकाया होने का मामला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2017 9:12 AM
विभाग ने जारी किया नोटिस
फल मंडी के मजदूर पर उत्पाद विभाग का 12 लाख 90 हजार बकाया
10 अक्तूबर को जारी किया गया सर्टिफिकेट नोटिस
धोखे से कराया गया एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर
पूर्णिया : खुश्कीबाग स्थित फल मंडी के एक मजदूर पर उत्पाद विभाग का 12 लाख 90 हजार रुपये बकाया होने का मामला उस समय उजागर हुआ, जब विभाग द्वारा वसूली हेतु सर्टिफिकेट नोटिस जारी करवाया गया. जबकि उक्त मजदूर को उत्पाद विभाग से किसी भी प्रकार का कोई सरोकार नहीं रहा है. पीड़ित मजदूर सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर का अर्जुन पासवान है. उन्हें जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूर्णिया द्वारा सर्टिफिकेट देनदार का नोटिस 10 अक्तूबर 2017 को जारी किया गया है.
जिसमें कहा गया है कि श्री पासवान को वर्ष 2015-16 के अंतर्गत नगर निगम पूर्णिया अंतर्गत देशी एवं विदेशी शराब के लिए दुकान संख्या 10 एवं बीकोठी अंतर्गत कंपोजिट 04 दुकान की बंदोबस्ती की गयी थी. जिसके तहत नगर निगम के दुकान संख्या 10, जो विदेशी शराब की दुकान थी, में 03 लाख 76 हजार 770 रुपये एवं देशी शराब के दुकान का 07 लाख 26 हजार 280 रुपये विभाग का बकाया है. इसी प्रकार बीकोठी में शराब के कंपोजिट दुकान का 01 लाख 85 हजार 100 रुपये लगा कर विभाग का कुल 12 लाख 90 हजार 150 रुपये बकाया है. यह बकाया राशि 28 मई 2016 को विभाग द्वारा तय किया गया था. इधर उत्पाद विभाग के बकाये राशि का सर्टिफिकेट नोटिस पाकर मजदूर श्री पासवान हैरान हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने कभी भी शराब की दुकान के लिए उत्पाद विभाग से बंदोबस्ती नहीं की. कहा कि रोजाना मजदूरी कर किसी प्रकार परिवार का गुजर-बसर करते हैं. शराब की बंदोबस्ती के लिए लाखों रुपये वे कहां से लायेंगे.

Next Article

Exit mobile version