प्रधानमंत्री किसान निधि: बिहार के 85 लाख किसानों के खाते में 15964 करोड़ भेजे गये, चेक करें अपना बैलेंस

पीएम किसान निधि के अंतर्गत बिहार के 85 लाख 60 हजार किसानों को 15 हजार 964 करोड़ रुपया सीधे उनके खाते में जमा किये गये हैं. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 1:18 AM

पटना: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीएम किसान निधि के अंतर्गत बिहार के 85 लाख 60 हजार किसानों को 15 हजार 964 करोड़ रुपया सीधे उनके खाते में जमा किये गये हैं.

सारण जिले के 6.01 लाख किसानों के खाते में भेजी गयी राशि

सर्वाधिक सारण जिले के 6.01 लाख किसानों को 1090 करोड़, पूर्वी चंपारण के 5.02 लाख किसानों को 916 करोड़ तथा सीवान, मुजफ्फरपुर के चार लाख से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है.

10 लाख से अधिक किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ

बिहार के 10 लाख 10 हजार किसानों का बैंक खाता आधार से जुड़े नहीं होने के बावजूद अभी तक उनके खाते में पैसा भेजा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स देने वाले किसानों को इस निधि का लाभ नहीं दिये जाने का प्रावधान है.

इसके बावजूद 80,300 किसानों ने इसका लाभ ले लिया. इसके अतिरिक्त 1.14 लाख किसान अपात्र थे, परंतु उन्हें भी इसका लाभ मिल गया. ऐसे किसानों से 241.2 करोड़ रुपये वसूले जाने वाले हैं, परंतु अभी तक मात्र 5.1 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं.

Next Article

Exit mobile version