Indian Railways: भागलपुर और ANVT के बीच चलने लगी पूजा स्पेशल ट्रेन, फटाफट करा लें रिजर्वेशन

IRCTC: आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलने लगी है. यह त्योहार में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चलायी गयी है. त्योहार पर अब परदेस से घर लौटने वालों को राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar | October 1, 2022 6:23 AM

भागलपुर: आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलने लगी है. यह त्योहार में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चलायी गयी है. त्योहार पर अब परदेस से घर लौटने वालों को राहत मिलेगी. ट्रेन नंबर 04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कुछ दिन पहले हुई थी.

प्रत्येक गुरुवार को रात 7 बजे आनंद विहार से खुलेगी ट्रेन

इधर, ट्रेन नंबर 04002 आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल 29 सितंबर को आनंद विहार टर्मिनल से खुली और यह शुक्रवार को भागलपुर पहुंची. हालांकि, यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी लेट पहुंची. इस कारण शुक्रवार को भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुलने में देरी हुई. 04001 नंबर की यह ट्रेन 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से शाम 7.05 बजे खुलेगी. 04001 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल भागलपुर से रोजाना शाम 7.45 बजे 11 नवंबर तक चलेगी.

इन तीन दिनों को एक ही पाली में खुलेंगे रिजर्वेशन काउंटर

रेलवे का आरक्षण काउंटर आमतौर पर दो पालियों में संचालित होते हैं मगर, दुर्गापूजा के मौके पर यह सोमवार से बुधवार तक केवल एक पाली में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे. दूसरी पाली यानी, दिन के दो बजे से रात आठ बजे तक आरक्षण काउंटर बंद रहेंगे. दुर्गा पूजा के दौरान छुट्टी में यह इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावा दीवाली व कालीपूजा में भी एक ही पाली में आरक्षण काउंटर खुले रहेंगे. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलब्य चक्रवर्ती ने दी है.

Next Article

Exit mobile version