1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा

Bihar News: पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. आरोपियों ने हथियार सिर्फ फोटो और वीडियो के लिए खरीदे थे.

By Anshuman Parashar | August 20, 2025 5:24 PM

Patna News: पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी कुंदन कुमार (21) का हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुंदन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.

सिर्फ तस्वीरों का शौक, लेकिन बन गई बड़ी गलती

पुलिस पूछताछ में सभी ने बताया कि उन्होंने हथियार खरीदकर केवल सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने के लिए इस्तेमाल किया था. किसी तरह की फायरिंग उन्होंने नहीं की। लेकिन हथियार के साथ ली गई तस्वीरें उनके लिए आफत बन गईं और मामला थाने तक पहुंच गया.

SP ने पैरेंट्स को दी चेतावनी

सिटी SP (पूर्वी) परिचय कुमार ने घटना पर चिंता जताते हुए माता-पिता से अपील की कि वे बदलते परिवेश में अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि समय रहते सतर्कता बरती जाए तो बच्चे अपराध की ओर कदम रखने से बच सकते हैं.

गिरवी रखी गई थी पिस्टल

गिरफ्तार युवकों में से एक ने कबूल किया कि उसके पास मौजूद पिस्टल किसी अन्य व्यक्ति ने 1000 रुपये में गिरवी रखी थी. आरोपी ने कई बार पैसे लौटाने को कहा, लेकिन वह सामने नहीं आया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन हथियार बरामद कर लिए हैं.

आगे और गिरफ्तारी की संभावना

पुलिस का कहना है कि जांच में कुछ और लड़कों के नाम भी सामने आए हैं. फिलहाल ठोस सबूत न मिलने के कारण उन्हें पकड़ा नहीं गया है. लेकिन अगर उनके हथियार वाले फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर आए, तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

Also Read: खेलते-खेलते छिन गई मासूमों की जिंदगी, गोपालगंज के पोखर में सगे भाई-बहन की डूबने से मौत