सितंबर से प्रतिज्ञा योजना से जुड़ेंगे युवा
बिहार के युवाओं को सितंबर से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल पायेगा.
संवाददाता, पटना बिहार के युवाओं को सितंबर से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल पायेगा. इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को बिहार सरकार की ओर से प्रति माह चार से छह हजार तक मिलेगा. साथ ही, अगर राज्य से बाहर इंटर्नशिप के लिये किसी का चयन होता है, तो उसे अलग से दो हजार रुपया मिलेगा. श्रम संसाधन विभाग इसके लिये सितंबर में एक पोर्टल लांच करेगा. जिस पर लाभार्थी आवेदन कर पायेगा. लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान होगा. कंपनियों की लिस्ट हो रही है तैयार विभाग ने कंपनियों का लिस्ट तैयार कर लिया है. जल्द ही कंपनियों की फाइनल लिस्ट बनाने के बाद उसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. इसके बिहार और बाहर की कंपनियों को जोड़ा जा रहा है, ताकि बिहार के युवाओं को हर बड़ी से बड़ी कंपनियों में इंटर्न करने का मौका मिल सकें. इंटर्नशिप की पात्रता और अवधि विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 12वीं पास,आइटीआइ, डिप्लोमा, केवाइपी आदि से माह का प्रशिक्षण या स्नातक और स्नातकोत्तर होना चाहिये. जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष होगी.वहीं आवश्यकतानुसार तीन माह से 12 माह तक के लिये होगा. अधिक जानकारी के लिये विभाग ने टोल फ्री नंबर 18002965656 पर संपर्क किया जा सकेगा. कोट मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का लाभ बिहार के युवाओं जल्द ही मिलेगा. सितंबर में पोर्टल की लांचिंग करने का लक्ष्य है, जिसके बाद युवा आवेदन कर पायेंगे. दीपक आनंद, सचिव, श्रम संसाधन विभाग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
