फतुहा में युवक को सीने में लगी गोली, हालत गंभीर

फतुहा. गुरुवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के बुद्धदेवचक गांव में एक युवक को बदमाशों ने सीने में गोली मार दी.

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 12:18 AM

फतुहा. गुरुवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के बुद्धदेवचक गांव में एक युवक को बदमाशों ने सीने में गोली मार दी. परिजन उसे लेकर फतुहा अस्पताल पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल में दर्ज नाम के अनुसार घायल की पहचान गनौरी प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी और को गोली लगी थी लेकिन साजिश के तहत परिजनों ने पुलिस व अस्पताल में भर्ती युवक का गलत नाम दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल का इलाज परिजनों द्वारा कहीं और कराया जा रहा है जिसका पता लगाने के बाद ही सच सामने आयेगा. बुद्धदेवचक गांव में अनोज नाम के युवक को गोली लगी ही नहीं है. वहीं डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि गोली से घायल युवक संभवतः अपराधिक चरित्र का है. जिससे मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द ही खुलासा हो जायेगा की आखिर गोली लगने के बाद घायल युवक ने फतुहा अस्पताल में किस कारण से अपना नाम बदला इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version