पत्नी करती पब्जी खेलने का विरोध, पति ने दी फंदा से झूल जान
patna news: पटना सिटी. मोबाइल पर ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने का पत्नी द्वारा विरोध करने पर पति ने फंदे से झूल कर जान दे दी.
पटना सिटी. मोबाइल पर ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने का पत्नी द्वारा विरोध करने पर पति ने फंदे से झूल कर जान दे दी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में बुधवार को घटी है.
घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों ने बताया कि दिल्ली निवासी 35 वर्षीय विकास कुमार महतो छोटी पहाड़ी में किराये के मकान में रह कर मजदूरी करता था.विकास को ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने की लत थी. गेम खेलने की लत के कारण वह काम पर नहीं जाता था. इसको लेकर अक्सर पति-पत्नी में कहासुनी व झगड़ा होता था. पत्नी की टोकाटोकी व विरोध से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली.
सूचना मिलते ही मौके पर अगमकुआं थाना की पुलिस पहुंची और मामले में जांच पड़ताल की. पुलिस ने मौके पर एफएसएल और श्वान दस्ता को भी बुला कर मामले में जांच पड़ताल करायी. थानाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि पत्नी ने बयान में बताया कि पब खेलने का विरोध करने की वजह से गुस्से पति ने खुदकुशी की है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था.पत्नी गयी थी छठ में शामिल होने
पत्नी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को चैती छठ के कारण बुआ के यहां छठ में शामिल होने पति के कहने पर गयी थी. पति घर में अकेला था. इसी बीच में वह कमरे में फंदे से झूल अपनी जान दे दी. जब वह लौटी तो देखा कि पति फंदे से लटका था. इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया. फिर शव को फंदा से नीचे उतारा गया. पुलिस जब पहुंची तो विकास का शव फंदा से नीचे उतार रखा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम व एफएसएल की रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी. मृतक विकास के दिल्ली से भी परिवार आया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
