अब आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए देने होंगे 100 के जगह 50 रुपये

एसएससी ने उत्तर कुंजी को चैलेंज करने के लिए फीस में बदलाव कर दिया है. आयोग ने सरकारी भर्ती परीक्षा की आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए दी जानी वाली फीस घटा दी है

By DURGESH KUMAR | August 24, 2025 8:36 PM

संवाददाता, पटना: एसएससी ने उत्तर कुंजी को चैलेंज करने के लिए फीस में बदलाव कर दिया है. आयोग ने सरकारी भर्ती परीक्षा की आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए दी जानी वाली फीस घटा दी है. अब किसी भी परीक्षा के आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए पहले से कम फीस जमा करनी होगी. अब तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपये फीस जमा करते थे, जो घटाकर 50 रुपये कर दी गयी है. नोटिस वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. एसएससी ने जारी नोटिस में लिखा है, टेंटेटिव आंसर-की के सवाल या जवाब को चैलेंज करने वाले मैकेनिजम पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपये फीस जमा करते हैं. आयोग एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रहा है जिसमें अगर उम्मीदवार द्वारा दी गयी चुनौती सही पायी जाती है तो उसकी पूरी फीस वापस कर दी जाये. हालांकि फीस रिफंड सिस्टम तैयार होने तक आयोग ने यह फैसला लिया है कि प्रति प्रश्न-उत्तर को चुनौती देने के लिए 50 रुपये फीस (पहले 100 रुपये थी) जमा की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है